" कोरोना "
कोरोना में कुछ नहीं हुआ सुधार,
तब भी कोरोना से हो रहे हैं बीमार |
कोरोना बाहर सबका कर रहा है इंतज़ार,
उसको बस मौका मिल जाए एक बार |
हम लोग जाएगें तो होंगें बीमार,
इसीलिए घर में ही करना है आराम |
कोरोना है बिलकुल खतरनाक,
बच कर रहना नहीं तो होंगे बीमार |
डरना नहीं है हमें इस कोरोना से,
लड़ना है इससे बड़ी हिम्मत से |
कोरोना में कुछ नहीं हुआ सुधार,
तब भी कोरोना से हो रहे हैं बीमार |
कवि : नवलेश कुमार , कक्षा : 6th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें