" कोरोना के खिलाफ जंग "
यह जंग हमारा है,
कोरोना तुमने कितनों को मारा है |
सब बदला करेंगें हम चुकता,
जब हमें मिलेंगा रास्ता |
अब तू दुबारा न आएगा,
यह पल तुम्हें बहुत सताएगा |
बस अब कर लिया राज तुमने,
नहीं छोड़ेंगें चाहे मर पड़े हम |
तूने जितना दर्द दिया हमें,
हर एक चीज की लिस्ट बनाई है हमने |
घर से बाहर ही नहीं जाएंगें,
तो कोरोना कैसे मुझे पाओगे |
कवि : कुलदीप कुमार , कक्षा : 9th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें