हिंदी
कक्षा =७
शुभकामनाएँ हिंदी दिवस के अवसर पर
चढ़ती है बिंदी जिस पर
साथ न छूटता दोनों अक्षरों का
लगता है रिश्ता है माँ बहनों का
जीवन में यही काम आती है बिंदी
जब हम बोलते है मातृभाषा हिंदी
इस पवन देश के धरती पर
हिंदी लोग रहते है जिस पर
मन में साहस भरता है हिंदी
जिस शब्द पर होता है बिंदी
नाम =प्रांजुल कुमार कक्षा =७