"कल्पनाएं "
कल्पनाएं उसी की करो |
जो करने में सफल हो सको।,
आगे का मत सोचो |
क्योंकि दुनियाँ कल्पनाओ से भी आगे है ,
काम वही करो |
जो तुम से हो सके ,
आगे का मत सोचो |
क्योंकि दुनियाँ कल्पनाओं से भी हैं ,
रास्ता एक ही चुनो ,
जिस पर तुम चल सको |
दोनों रास्तो का मत सोचो ,
क्योंकि दुनियाँ कल्पनाओ से भी आगे हैं |
कवि :सुल्तान ,कक्षा :9th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें