"हवाओ का क्या कहना "
इन हवाओ का क्या कहना |
इनका काम ही है बहना ,
इन लहरों का क्या कहना |
इनका काम ही है बहना,
इन चीटिंयो का क्या कहना |
इसका काम ही है चलना ,
इन मजदूरों का क्या कहना |
इनका दिनभर काम ही है करना ,
इन बच्चो का क्या कहना |
खेलना ,खाना और पढ़ते ही रहना ,
इस समय को क्या कहना |
इसका काम ही है समय बताना ,
इन हवाओ का क्या कहना |
कवि :गोविंदा कुमार ,कक्षा :7th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें