"समुद्र के पार "
आओ चलो हम बहार चले |
समुद्र के उस पार चले ,
अपनी मंजिल की खोज में |
आओ संसार का सफर करने चले ,
मुसीबतों से संघर्ष करके |
इतिहास की रचना करके ,
उसकी शुरुआत करे |
एक नई सोच के साथ ,
इस संसार में कुछ बदलाव करे |
आओ चलो हम बाहर चले,
समुद्र के उस पार चले |
कवि :अमित कुमार ,कक्षा :9th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें