सोमवार, 15 मई 2023

कविता :"संघर्ष"

"संघर्ष" 
 डगर है बड़ी लंबी | 
मंजिल भी है बड़ी दूर ,
रस्ते में संघर्ष है | 
उसे पाना है जरूर ,
कठिनाइयों से न घबराना | 
हिम्मत से अपने पथ पर चलना ,
उम्मीदों को  नहीं खोने देना है | 
अपने लक्ष्य पर अटल रहना है ,
मंजिल भी  है बड़ी दूर | 
कवि :नितीश कुमार ,कक्षा :12th 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं: