"ये कोरोना है महामारी "
ये कोरोना है महामारी ,
सब पे पड़ गया है भारी |
सिर्फ घर के अन्दर ही रहते है,
न हो पाता है अच्छे से पढ़ाई |
क्योकि आ गया है कोरोना महामारी,
लकडाउन बढ़ता ही जा रहा है |
हॉलिडे पर हॉलिडे बढ़ता ही जा रहा है,
घर पर ही दिन और रात काटे |
ये कोरोना है महामारी ,
कवि : नवलेश कुमार ,कक्षा : 7
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें