" वीर क्रांतिकारियो में था दम "
वीर क्रांतिकारियो में था दम |
दिल्ली के विधानसभा में भगत सिंह ने फैंका था बम ,
13 अप्रैल 1919 में हुआ था जालियावाला बाग में काण्ड |
आज भी वहाँ है दीवारों पर गोलियों का निशान ,
काकोरी काण्ड में सामिल थे कई जवान |
देश को आज़ाद कराने के लिए ,
दिया था अपना जान |
उनके बलिदान से ही बना देश महान ,
कवि : अमित कुमार , कक्षा : 7th
घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें