सोमवार, 26 जुलाई 2021

कविता :"मौसम"

"मौसम"

ठण्डी -ठण्डी हवाएं बह रही है | 

मौसम में सर्द चढ़ रही है ,

काले बादलों का है साया | 

चारों ओर अंधेरा छाया ,

कोयल की कूह -कूह |

मेढ़को की टर्र -टर्र ,

मौसम लगा रहा है शानदार | 

पानी की बूंदे है जानदार ,

मीठे -मीठे फल पक रहे है | 

चरो ओर चिडिया चहक रहे है ,

कवि : कुलदीप कुमार , कक्षा : 10th 

अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं: