रविवार, 25 जुलाई 2021

कविता : "गलती को सुधारने की"

"गलती को सुधारने की"

कुछ चीजे भी हम से छूट जाती है | 

कभी हम से वो दूर चली जाती है ,

कोशिश हम बहुत करते है | 

'कोई चीज छूट जाने की आशा रहती है ,

गलती को सुधारने की वजह बहुत हो जाते है |

 गलती  करने की बड़ी -बड़ी चीजो को ,

आसानी से सुधार सकते है | 

पर कुछ चीजें ऐसे भी है ,

जोलाख कोशिश करने पर भी नहीं बदलती है | 

कवि : नितीश कुमार , कक्षा : 11th 

अपना घर


कोई टिप्पणी नहीं: