"लोग "
धरती पर लोग गुमसुम क्यों है ,
आस -पास खुश और दुखियों से |
और या आपसी सम्बन्ध में तालमेल न होने से ,
धरती पर लोग एक- दूसरे से दूर क्यों है |
आपसी रिश्ते में कुछ कमी होने से ,
या फिर लोगो को देखकर |
एक दूसरे के प्रति घृणा प्रकट करने से ,
धरती पर लोग एक -दूसरे का मदद क्यों नहीं करते |
अपने -अपने कामो में लगे रहने के कारण से ,
धरती पर लोग गुमसुम क्यों है |
कवि :अमित कुमार ,कक्षा :10th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें