"कुछ पल होते है हमेशा खास"
कुछ पल होते है हमेशा खास।
सबको होती है हर किसी से आस।।
तुम कुछ करते हो या नहीं करते।
फिर भी तुम पर सब मरते।।
तुम अच्छे हो या बुरे।
बिना परिवार के तुम हो अधूरे।।
सबको होता है अपनों पर विश्वास।
चाहें तुम बन जाओ बदमाश।।
कुछ पल होते है हमेशा खास।
सबके पास है अपना जीने का राज।।
कुछ पल होते है हमेशा खास।
सबको हर किसी से होती है आस।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें