"सब चाहते है उसका बेटा पढ़ लिख जाए "
सब चाहते है उसका बेटा पढ़ लिख जाए |
पढ़लिखकर उँचा नाम कमाए ,
और अपने सोसाइटी में बदलाव लाए |
एक चोर भी यही चाहता है ,
कही उसका बेटा चोरी न सीख जाए |
सब चाहते है,उसका बीटा पढ़लिख जाये ,
और संसार में एक |
बड़ा नाम कमाए,
कवि : महेश कुमार , कक्षा : 7th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें