बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

कविता : दुरी बनाने में अच्छा नहीं लगता

 " दुरी बनाने में अच्छा नहीं लगता "

दूरी बनाने में अच्छा नहीं लगता ,

सबके साथ रहने में अच्छा लगता | 

कोरोना ने कर दिया दोस्तों से दूर ,

अकेले रहने में दिन जाए पुर | 

कोरोना ने कर दिया दोस्तों से  दुरी  ,

अब रहीगी  दोस्ती अधूरी | 

अकेले रहने में दिन हो जाए पूर  ,

कोरोने कर दिया दोस्तों से दुर | 

 

कवि  :  नवलेश कुमार  , कक्षा  : 6th  , अपन घर

 

कोई टिप्पणी नहीं: