"दशहरा का त्योवहार आया है "
दशहरा का त्योवहार आया है।
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया है।।
नये -नये तरह के खिलौने लाया है।
झूले भी बहुत लगवाया है ।।
झूला देख बच्चों के चेहरों पर मुस्कान आया है।।
बुराई का सच्चाई पर जीत का मौका आया है।
चारो तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ छाया है।।
दशहरा का त्योवहार आया है।
बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाया है।।
कविः -सार्थक कुमार ,कक्षा -10th ,अपना घर ,कानपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें