शनिवार, 10 अक्तूबर 2020

कविता : हम सब मिलकर ये सपथ जताए

 " हम सब मिलकर ये सपथ जताए "

हम सब मिलकर ये सपथ जताए ,

आओ मिलकर कानपुर को स्वच्छ बनाए | 

ऐसे पेड़ -पौधे इस इस शहर में लगाए ,

रोड वेज पर कूड़ा न फैलाए | 

पॉलीथिन पर प्रतिबद्ध लगाए ,

पेपर बैग का उत्पादन बढ़ाए | 

 हर बच्चो को शिक्षा दिलाए ,

इस शहर को हरयाली दिलाए  | 

हर चौराहो पर जागरूकता अभियान चलाए ,

कहता है हर छोटा बच्चा  | 

अपना कानपुर सबसे अच्छा ,


कवि : प्रांजुल कुमार  , कक्षा  : 11th  , अपना घर