" मेरा देश बदल रहा है "
मेरा देश बदल रहा है ,
समय पर आगे बढ़ रहा है |
मेरा देश बदल रहा है ,
खेतो में फसल लहलहा रहा है |
धीरे धीरे मेरा देश बढ़ रहा है ,
लोग कड़ी मेहनत करते है धूप हो या छाँव |
देश की तरक्की में थकते नहीं पाँव ,
मेरा देश बदल रहा है |
समय पर आगे बढ़ रहा है ,
कविः - अमित कुमार ,कक्षा - 6 th , अपना घर ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें