" विश्वास की किरणें "
विश्वास की किरणें हर जगह होती है,
बस आप विश्वास करके तो देखो |
हर दुखी इंसान आप से बुरा हो सकता है,
बस आप उसके सामने मुस्कुरा के तो देखो |
इस जिंदगी में हमारे बहु किरदार है,
बस वो सारी निभा कर तो देखो |
पता है जीवन में दुःख की घड़ियाँ हैं,
पर वो दुःख घडी को भी तुम ख़ुशी में बदल सकते हो|
बसथोड़ा इसके बारे में सोच करके तो देखो,
विश्वास की किरणेंहर जगह होती है |
बस आप विश्वास करके तो देखो,
जितना भी दुखी हो पर एक बार मुस्कुरा के तो देखो |
कवि : समीर कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर
कवि परिचय : यह कविता समीर के द्वारा लिखी गई है जो की प्रयागराज के रहने वाले हैं | समीर को कवितायेँ लिखना बहुत अच्छा लगता है | समीर एक बहुत अच्छे संगीतकार भी है और रोचक बात है की वह अपने गीत खुद लिखते हैं |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें