रविवार, 4 अप्रैल 2021

कविता : " मै अब भी याद करता हूँ उस पल को "

 " मै अब भी याद करता हूँ उस पल को "

मै अब भी याद करता हूँ उस पल को ,

 जब मै घुठनो के बल चलता था | 

मुझे याद है वह दिन ,

जब खटिए से गिर जाता था | 

मुझे याद है वह दिन ,

जब  मैं  मिट्टी से सना रहता था | 

माँ को डर था कही हम गिर न जाए ,

इसलिए उगंली पकड़कर चलता था | 

उन्हे मालूम था कही गिर  न जाए हम ,

मै याद करता हूँ उस पल | 

जब मै घुठनो के बल था चलता | | 

कवि : सुल्तान कुमार , कक्षा : 7th , अपना घर

4 टिप्‍पणियां:

Preeti Mishra ने कहा…

बहुत सुन्दर रचना
कृपया मेरा ब्लॉग भी पढ़े

Onkar ने कहा…

बहुत सुन्दर

अनीता सैनी ने कहा…

बहुत ही सुंदर सृजन।
सादर

BAL SAJAG ने कहा…

Thank you very much .