" किसान ने देश के लिए बहुत कुछ किया "
किसान ने देश के लिए बहुत कुछ किया ,
पर सरकार ने उसे धोखा दिया |
तीन बील उन्होने पास किया ,
किसानो को तहस -नहस कर दिया |
देश के लिए भोजन उत्पन किया ,
तीन बिल उपास करने के लिए नाकर दिया |
इस बार की सरकार ने मुँह मोड़ लिया ,
तीन बिल उपास करवाने में |
बहुत सारे किसानो नई अपना दम तोड़ दिया ,
कवि : अजय कुमार , कक्षा : 6th , अपना घर
1 टिप्पणी:
बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
रंगों के महापर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
एक टिप्पणी भेजें