शनिवार, 20 मार्च 2021

कविता :" जब -जब मै अकेला रहता हूँ "

                                                   " जब -जब मै  अकेला रहता हूँ  "

जब -जब मै  अकेला रहता हूँ ,

घर की याद  मुझको  आता है | 

मम्मी मुझको अपनी गोद  में बैठाती ,

जब मै उसके पास जाती | 

इतना छोटा मेरा  भाई ,

 नहीं  करना था ईटो की पथाई | 

जब तेरा उम्र है करने की पढ़ाई ,

एक मेरी  बहन | 

जिसकी उम्र है खेल -कूद  की ,

नहीं कर पाती है पढ़ाई |


कवि : पिंटू कुमार , कक्षा :5th , अपना घर 

 

कोई टिप्पणी नहीं: