सोमवार, 17 अगस्त 2020

कविता : आजाद हुए है हम वर्षो पहले "

"आज़ाद हुए है हम वर्षो पहले "

 आजाद हुए है हम वर्षो पहले ,

आओ याद शहीदों को हम करले | 

कुर्बानी हुए इस मिटटी के लाले ,

आओ नमन करे  उनको हम सारे | 

दब गए इस देश के जवान  ,

सीमा पर आज भी खड़े हमारे रखवाले | 

गूंज रही है चारो ओर जय -हिन्द -जय हिन्द ,

क्योकि आज है हमारा अपना दिन | 

आजाद हुए है हम वर्षो पहले ,

आओ याद उन शहीदों को हम करले | 

कवि :कुलदीप कुमार , कक्षा 9th , अपना घर


कोई टिप्पणी नहीं: