" रक्षा बंधन "
रक्षा बंधन का त्यौहार है आया,
बहनों ने भाइयों से खुशियां जताया |
बहनों का त्यौहार है आया,
रक्षाबंधन का त्यौहार का आया |
भाइयों ने बहनों से राखी है बंधवाया,
रक्षा बंधन का त्यौहार है आया |
कोरोना न होता तो राखी बँधवा लेते,
पिछले वर्ष जैसे त्यौहार को मना लेते |
कोरोना का क्या कहना है,
भाई को राखी बाँध दो न बहना,
रक्षा बंधन का त्यौहार है बहना |
कवि : अजय कुमार , कक्षा : 6th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें