" दुनियाँ में शांति "
दुनियाँ में शांति है हमको लाना,
जग में रोशनी है फैलाना |
हर पल को हमको है सजाना,
समय की कीमत सबको है समझना |
चाह है सब कुछ पाने का ,
ढूँढू दुनियाँ हर जमाने का |
भविष्य में नाम अपना है बनाना ,
सब कुछ कर के है दिखाना |
कवि :कुलदीप कुमार, कक्षा : 9th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें