" एक नई शुरुआत "
हर दुःख और दर्द को भूलना होगा,
हर उस याद को मिटाना होगा |
जिस याद में तुम खोए हुए हो,
बीते हुए हर पल को भूलना होगा |
क्योंकि वह जीने नहीं देती है,
पुरानी यादें सिर्फ दुःख देती है |
कभी - कभी ख़ुशी भी देती है,
तो कभी मरने भी नहीं देती है |
मत जिओ दुःख और दर्द के साथ,
क्योंकि इससे सफलता नहीं मिलता |
सफलता उसमें मिलती है,
जिसमें खुशियाँ और सरल रास्ते हो |
बीते हुए कल के बारे में मत सोचना,
क्योंकि वह बीते हुए कल के बारे में बताता है |
सोचना सिर्फ आने वाले कल के बारे में,
क्योंकि कई नए रास्ते तुम्हारे लिए इंतज़ार कर रही है |
जिसमें तुम अपनी नई जिंदगी में,
एक नई शुरुआत कर सकते हो |
कवि : नितीश कुमार , कक्षा : 8th , अपना घर
कवि परिचय : यह हैं नितीश कुमार जो की बिहार के रहने वाले हैं और अभी पढ़ाई अपना घर संस्था में रहकर कर रहे हैं | नितीश को कवितायेँ लिखने का बहुत शौक है | नितीश पढ़ लिखकर एयरफोर्स में जाना चाहता है | नितीश को टेक्नोलॉजी से बहुत प्रेम है |