"नए साल"
नए साल की हार्दिक सुभकामनाऍ सभी को |
विश करता हूँ दिल से तुम को ,
अब पुराने साल तो बीत गया |
जो होना था वो हो गया ,
अब जोर मत डालो गुजरे हुए दिन पे |
सोचना है कुछ नया करने का ,
अब सुरु हो गया जिंदगी का दूसरा पाठ |
बस जो करना सोच समझ कर करना है ,
लोगों में तो उमगें लाना है पर |
साथ -साथ ही पढ़ना लक्ष्य हमारा है ,
कवि : सुल्तान कुमार , कक्षा : 7th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें