सोमवार, 17 जनवरी 2022

कविता : "मेरा भारत कब ऐसा होगा "

"मेरा भारत कब ऐसा होगा "

मेरा भारत कब ऐसा होगा | 

जब सब पढ़े होंगे ,सब बढ़े होंगे ,

और सबके योगदान की कीमत | 

इस पर पैसो से बढ़कर होगा ,

मेरा भारत कब ऐसा होगा | 

जब सब के चेहरे पर ,

एक नया मुस्कान खिला होगा | 

जब सभी लड़कियों को ,

पढ़ने का अधिकार मिला होगा | 

मेरा भारत कब ऐसा होगा ,

जब बेटी के जन्म पर | 

ख़ुशी मनाया जाएगा ,

और शादी में पैसो का  दहेज़ | 

बंद कराया जाएगा ,

ये वक्त कब आएगा | 

जब सबको अपना -अपना अधिकार मिला होगा ,

मेरा भारत कब ऐसा होगा | 

कवि : महेश कुमार , कक्षा : 7th 

अपना घर

 

कोई टिप्पणी नहीं: