"जिन्दगी इक रास्ता है "
जिन्दगी इक रास्ता है |
जिसपे चलना आना चाहिए ,
कुछ करो य न करो लेकिन |
कुछ कराना व करना आना चाहिए ,
इस जिन्दगी के रास्ते में |
बहुत से गलत रास्ते होते है ,
लेकिन उसमें कौन सा रास्ता सही है |
आपको पहचानना आना चाहिए ,
इन्हीं रास्ते में |
कुछ गढ्ढे व कुछ चढ़ाव भी होते है ,
जिसमें आपको उतरना |
और चढान आना चाहिए ,
जिन्दगी इक रास्ता है |
जिसमें चलना आना चाहिए ,
कवि : महेश कुमार , कक्षा : 7th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें