रविवार, 28 अप्रैल 2024

कविता: "आज़ाद देश "

"आज़ाद देश "
कौन कहता है भारत देश आजाद है?
लोगो के जीवन में खुद का सहारा है | 
बच्चों के लिए न ही अच्छी शिक्षा ,
और न ही बराबर अधिकार है | 
कौन कहता है ये देश आजाद है?
अमीरों से भी ज्यादा ,
जंहा तक गरीबों की संख्या ज्यादा है | 
उन लोगो को मिलता सम्मान है ,
मेहनत तो कर के देखो | 
मेहनत करना भी न आसान है ,
तो कौन कहता है, भारत देश आजाद है?
अभी भी जाती के प्रति छुवा -छूत होता है | 
निचले जाती के लोगो को,
न मिलता बराबर अधिकार है|    
कौन कहता है भारत देश आजाद है?
कवि: नवलेश कुमार ,कक्षा :10th 
अपना घर 

कोई टिप्पणी नहीं: