" आंबेडकर जयंती "
आज बात कर रहे है उनका ,
जिसने भारत देश को स्वतंत्र बनाया |
गरीबों के हक़ के लिए आवाज उठाया ,
और उन लोगो को सही सम्मान दिलाया |
दलितों के लिए नवदीप जलाया ,
समाज में नया परिवर्तन लाया |
और नीच जाती के लोगो को उच्च जाती तक पहुँचाया ,
लोकतंत्र देश के लिए बड़ा योगदान निभाया |
कवि :नवलेश कुमार ,कक्षा :10th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें