"गर्मी की छुट्टी "
गर्मी की छुट्टी हो गई ख़त्म |
दो दिन के बाद स्कूल जायेंगे हम
45 दिन तक नहीं मिले अपने दोस्तों से |
लेकिन अब मिलेंगे प्रति दिन उनसे
क्यूँकि अबसे स्कूल जायेंगे हर एक दिन |
अभी परीक्षा आने में है 21 दिन
रहकर घर में हो गए है बोर |
स्कूल जांयेंगे तो होगा थोड़ा सा सोर
फिर से होगा पढ़ाई जम के स्कूल में |
छुट्टियों में किया मस्ती हमने रूम में
होगा अब अगले छुट्टी का इंतजार |
जायेंगे घूमने अबकी नदी के पार
गर्मी की छुट्टी हो गई ख़त्म |
दो दिन के बाद स्कूल जारहे हम
कवि :पंकज कुमार ,कक्षा :8th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें