"बारिश "
रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही है|
रुकने का नाम नहीं ले रही है
बादल बने है काले घने |
उमड़ उमड़कर साथ में आ रहे है
चारो ओर अँधेरा है छाई |
बन रही है घटा आज
लगता है बारिश होने वाली है |
कुछ बूंद गिरने शुरू हो गए
धीरे धीरे बदल भी गरजने लगे|
रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही है
कवि :नितीश कुमार ,कक्षा :12th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें