रविवार, 11 दिसंबर 2022

कविता: "कौन है वो जिसने बनाया है मेरा संसार "

"कौन है वो जिसने बनाया है मेरा संसार "

कौन है वो जिसने बनाया है मेरा संसार,

कौन है वो जो सिखाता जीने को संसार । 

रास्ते है जैसी कर देती आसान,

 आगे हमें बना देती महान ।

मेरे अँधेरे संसार मे फैला देती उजाला,

क्या कहूँ मै उसे मंदिर या पाठशाला ।

 जब कठिनाइयों से भरा हो यह जमाना,

तब ये सिखाते मुझको ।

इनका तो लगा रहता आना है आना जाना।

 है कहते है इसको ,

ईटा या फिर दीवार । 

 कौन है वो जिसने बनाया है मेरा संसार,

रास्ते है जैसी कर देती आसान । । 

कवी: नीरू कुमार, कक्षा: 6th  

अपना घर