"माँ से प्यार"
दिल में प्यार न हो तो
सिर्फ एक दिल सूना लगता है
लेकिन जिसने माँ तुम्हें
जिंदगी भर चाहा
उसके बिना पूरा जीवन अधूरा लगता है
बहुतों को किसी और से
प्यार करना अखरता है
कुछ का व्हाट्सप पर जब मैसेज आता है
तो मन खुश हो जाता है
पर जब मम्मी का कॉल आता है तो
पूरे दिन याद आता है
क्योंकि प्यार तो बड़े होकर करते हैं
पर बड़ा तो माँ ने किया है
जिसने तुम्हारे लिए जिंदगी भर
अपना योगदान दिया है
कवी: महेश कुमार ,कक्षा: 8th
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें