"मेहनत की कमाई का एक रुपया "
मेहनत की कमाई का एक रुपया ,
सौ रूपए की कीमत को चुकता है।
आपकी हर जरूरतों को पूरा करता है।
मेहनत से कमाया गया रुपया ,
आपके हर अरमानों को पूरा करता है।
कमाए गए रुपयों पर किसी का दबाव नहीं रहता,
मेहनत की कमाई का एक रुपया ,
सौ रूपए की कीमत को चुकता है।
जो आपको गरीब से अमीर बना देता है।
मेहनत की कमाई का एक रुपया ,
सौ रूपए की कीमत को चुकता है। ।
कवी: अमित कुमार ,कक्षा: 8वीं
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें