" समय कितना कीमती हैं "
समय कितना कीमती हैं ,
आता है और गुजर जाता हैं |
कोई समय का महत्व नहीं देता ,
किसी को समय कम पड़ जाता हैं |
समय एक ऐसा चीज हैं ,
जिसको रोक नहीं सकते हैं |
और न ही पकड़ सकते हैं ,
समय के अनुसार ही |
हम केवल चल सकते हैं ,
जिसको समय से नहीं चलना आता हैं |
वह पीछे रह जाता हैं ,
समय कितना कीमती हैं |
आता है और गुजर जाता हैं ,
कवि : रविकिशन ,कक्षा : 11th , अपना घर
2 टिप्पणियां:
सुन्दर
बहुत बढिया ।
एक टिप्पणी भेजें