बुधवार, 2 सितंबर 2020

कविता : सबसे प्यारा देश हमारा

" प्यारा देश हमारा "

सबसे प्यारा देश हमारा ,

दुनिया में नाम है हमारा | 

कोमल धरती है इनके पावन ,

हर मौसम लगता है सावन | 

कल -कल है हर गलियों में ,

भर -भर भरा पानी हर नदियों में | 

हर तरफ है प्रकृति का नजारा ,

अपना भारत है सबसे न्यारा | 

जहा महक रही है हर जंगल ,

अब सोच रहे है हम मंगल | 

सबसे प्यारा देश हमारा ,

दुनिया में नाम है हमरा | 

 

कवि :कुलदीप कुमार ,कक्षा : 9th , अपना घर