" ये कोरोना है एक वायरस "
ये कोरोना है एक वायरस ,
जो फैला रहा देश पर आत्याचारी |
लोगो में मच गई महामारी ,
जब देश में कोरोना आया |
हर मैदान और हर गली में सन्नाटा छाया ,|
जब से चीन ने कोरोना बटा |
लोगो को सहना पड़ रहा मुशकिले ,
ये कोरोना है एक वायरस |
जो फैला रहा हैदेश में अत्याचारी,
कवि : सार्थक कुमार , कक्षा : 10th , अपना घर
1 टिप्पणी:
सुन्दर
एक टिप्पणी भेजें