" बारिश के मौसम में "
बारिश के मौसम में,
कितना मज़ा आता है |
गर्मी को दूर भगा कर,
ठंडी का अहसास कराया |
बारिश की बूंदें करे परेशां,
लेकिन बेजान पौधे में
भी डाल दे जान |
पेड़ -पौधों और फसलों को
हरा भरा कर दे
कितना मजा आता है बारिश में,
जब मछलियाँ उछलती है तालाबों में |
कवि : राहुल कुमार , कक्षा : 7th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें