" टीवी "
टीवी तो हर समय देखते हैं,
जिससे समय भी जल्दी कट जाता है |
कुछ सोच भी नहीं पाते हैं,
कुछ समय पलकें भी झपकना भूल जाते हैं |
रिमोट की बटनें बस हाथों में होती,
सीरियल देखने के लिए बहन रोती |
पर क्या करें वह है छोटी,
हमेशा मेरी ही मर्जी होती |
पढ़ाई सब चौपट कर जाए,
रिसल्ट में अब जीरो ही आय |
अब पापा ने लगाई मुझे डाँटा,
नहीं पढ़ेगा तो लगाऊँगा चाँटा |
समय से पढ़ाई फिर देखो टीवी,
नहीं तो बंद होगी हमेशा के लिए टीवी |
कवि : नवलेश कुमार , कक्षा : 6th , अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें