" ऑपरेशन सिंदूर "
बड़ी मेहनत से मिली पाक को आज़ादी ,
करना चाहते है खुद की ही बर्बादी।
न सुनकर , न कुछ बोलकर ,
वो चाहते है अपनी बर्बादी बम फोड़कर।
इंडिया ने किया है अपनी आर्मी को यैयार ,
पाक है एक भारत का पड़ोसी देश
बनकर बेकार है तैयार।
भारत माता के सिर पर होगी सिंदूर ,
पाक के खिलाफ चलेगी अब ऑपरेशन सिंदूर।
पाक मँगवा रहा है तरह - तरह के हथियार ,
लेकिन सब हो रहा है बेकार।
पाक ये गलती कुछ ऐसे करेगी ,
खुद को ही बर्बाद करेगी।
ऑपरेशन सिंदूर हुआ है चालू ,
देखते है किस्मे है इतना दम है ,
जो बचा ले इंडिया से बनकर दयालु।
हुआ है ऑपरेशन सिंदूर चालू ...... ।
हुआ है ऑपरेशन सिंदूर चालू। .........।
कवि : निरु कुमार, कक्षा : 9th,
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें