" माँ "
माँ तू कितनी प्यारी है ,
जहाँ भी हो तू बस हमारी है।
सबसे लगती दुलारी तू ,
दुनिया भर में प्यारी तू।
बच्चो का एक हो प्यारी तू ,
माँ में सबका प्यार छुपा है।
सभी के ममताओँ के प्यार और दुलार ,
हर एक प्यारा बेटा करता मोठेर्स डे का इंतजार।
सबसे प्यारी सबसे दुलारी ,
मिलाने आती हाली - हाली।
जब कोई पकवान बनता खाने को देती भर थाली।
सभी माँ को मेरे तरफ से मोठेर्स डे की हार्दिक सुभकामनाए ।।
कवि : अजय कुमार, कक्षा : 6th,
अपना घर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें