" सुहाना मौसम "
आज का मौसम कुछ खास है ,
बारिश की बस तलाश है।
मौसम कुछ ऐसा ही है ,
बारिश होने के लिए तैयार है।
आज का मौसम कुछ खास है है ,
सूरज धुंधला दिख रहा है।
बादल सूरज आस - पास है ,
बारिश की बस तलाश है।
आज मौसम कुछ खास है।
कवि : विष्णु कुमार, कक्षा : 6th,
अपना घर।
2 टिप्पणियां:
बहुत सुंदर
thank you very much ma'am
एक टिप्पणी भेजें