" मै कौन हूँ"
मै कौन हूँ |
मुझे नहीं पता पर ,
एक आजाद पक्षी के तरह हूँ |
मै हवाओ में टहलता हूँ ,
झरनों में खेलता हूँ |
कठिन परिस्तिथियों से गुजरता हूँ ,
सूखे पत्तों के तरह बिखर जाता हूँ |
लहरों के साथ गाता हूँ ,
मैं अंधकार में बदल जाता हूँ |
मुझे नहीं पता पर ,
मैं एक आजाद पक्षी के तरह हूँ |
कवि : सुल्तान कुमार , कक्षा :7th
अपना घर