बुधवार, 13 जनवरी 2021

कविता:- कोरोना आया पूरा कहर मचाया

"कोरोना आया पूरा कहर मचाया"
कोरोना आया पूरा कहर मचाया।
एक न दो पूरी दुनियाँ हिलाया।।  
न बाहर जाना न किसी से मिलना। 
 मास्क लगा के हमेशा चलना।। 
बार-बार हाथ धोना।
 सभी को पता है आ गया कोरोना।।  
जगह-जगह किया जा रहा छिड़काव।
जीने के लिए सीखना पड़ेगा नया पड़ाव।।  
घर की सफाई में नहीं छोड़ना है कोई कसर।
नहीं तो कोरोना करेगा असर।।  
 कविः- अखिलेश कुमार, कक्षा -10th, अपना घर, कानपुर,
 
कवि परिचय : यह कविता अखिलेश के द्वारा लिखी गई है जिसका शीर्षक "कोरोना आया पूरा कहर मचाया"है। ये बिहार के नवादा जिले के रहने वाले है।
 

कोई टिप्पणी नहीं: