"वो दोस्तों की बातें"
वो दोस्तों की बातें।
मुझे याद आ रहे हैं।।
क्लास में की गयी शरारत।
मुझे याद आ रहे हैं।।
वो पीछे क्लास में।
बैठकर लंच बॉक्स खाना।।
आज मुझे याद आ रहे हैं।
मैम से सज़ा मिलाना।।
कान पकड़े खड़े हो जाना।
मुझे याद आ रहे हैं।।
स्कूल की गलियारों में।
दोस्तों के साथ बाते करना।।
टीचर के आने पर।
दौड़कर क्लास मे चले जाना।।
चुपचाप आकर बैठ जाना।
मुझे याद आ रहे हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें