" कोरोना "
कोरोना आया कोरोना आया ,
साथ में अपने बीमारी लाया |
कोरोना ने सब लोगो को कर दिया परेशान ,
कोरोना से लड़ना है जंग।
कोरोना आया कोरोना आया ,
साथ में अपने बीमारी लाया।
कोरोना से बच के रहना है ,
कोरोना दे जंग लड़ना है।
कोरोना आया कोरोना आया ,
साथ में अपने बीमारी लाया। कवि : रोहित कुमार , कक्षा : 3rd , अपना घर
कवि परिचय : यह कवित जिसका शीर्षक " कोरोना " रोहित के द्वारा लिखी गई है जो की बिहार के रहने वाले हैं | यह कविता वर्तमान परिस्थियों को देखकर लिखी गई है | रोहित को कवितायें लिखना बहुत अच्छा लगता है | उम्मीद है रोहित भविष्य में और भी अच्छी कवितायेँ लिखेंगें |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें