" जिंदगी एक लड़ाई है "
जिंदगी एक लड़ाई है
जितना लड़ सको उतना ही भलाई है
मेहनत का काम ही है
आगे का रास्ता दिखाना
लड़ाई का काम ही है
तुम्हारी साहस दिखाना
चाहे तुम जितना अच्छा खाना
खा लो
पर तुम हो जाओगे मोटे
कुछ बदलाव नहीं आएगा
और हो जाओगे छोटे
तुमने पढ़ाई नहीं की थी
तुमने लड़ाई नहीं की थी
इसी लिए सब से कहते है
जिंदगी एक लड़ाई है
जितना लड़ सको उतना ही भलाई है
कवि :गोविन्दा कुमार
कक्षा :7
अपना घर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें