"तितली रानी तितली रानी"
तितली रानी तितली रानी।
कितनी सुन्दर तुम्हारी कहानी।।
फूल-फूल पर जाती हो।
सबका रस पी जाती हो।।
फूल-फूल मुश्कुराते हैं।
सभी को पास बुलाते हैं।।
तितली रानी तितली रानी।
पीती है रस और बताती है पानी।।
तितली रानी है बड़ी श्यानी।
कितनी सुन्दर तुम्हारी कहानी।।
तितली रानी तितली रानी।
कविः-गोविंदा कुमार, कक्षा - 4th, अपना घर, कानपुर,
कवि परिचय -ये गोविन्दा कुमार हैं। जो बिहार के रहने वाले हैं। इनको कविता लिखना पसंद है।
2 टिप्पणियां:
सुन्दर बाल रचना।
Dhanyavad sir
एक टिप्पणी भेजें